डेहरी-ऑन-सोन रोहतास. लेट्स इंस्पायर के कर्णधार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव का डेहरी में भव्य स्वागत किया गया। नारायण मेडिकल कॉलेज के जीएम उपेंद्र सिंह ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। आईजी विकास वैभव उवर्शी होटल के मालिक हालही में दिवंगत सेवनिवृत सार्जेंट मेजर रहे बैद्यनाथ गुप्ता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद प्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार के सजनात्मक सृजन और विकास के ध्येय से लोगों को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि निश्यय के साथ कार्य सफलता तक ले जाता है । सफलता का अर्थ संतुष्टि होती है ।सकारात्मकता का प्रयास नहीं कर पाते हैं तो आपमें कमी है । उन्होंने कहा कि स्व गुप्ता रोहतास के एसपी के कार्यकाल में नक्सल उन्मूलन अभियान या विधि व्यवस्था संचालन में हर पल साथ रहे ।उनके कर्तव्यपरायणता के कारण वे मेरे परिवार की तरह लगे । उन्होंने उनके पुत्र संतोष कुमार को हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया । कहा कि सफल व्यक्ति ही किसी को प्रेरित कर सकता है। उसको लोग आदर्श चुनते हैं । जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में जो सफल होते हैं वहीं सफलता है । उन्होंने कहा कि यहां पहली बार पदस्थापित होकर एसपी के पद पर आये थे तो उस समय यहां के लोगों की आंखों में भय देखा। वनवासी लोग पुलिस को देख कर ही दूर भागते थे। पुलिस प्रशासन से हमेशा दूरी बनाकर रखते थे। उस समय यहां नक्सल गतिविधि चरम पर था लेकिन जैसा कि इस किले का इतिहास रहा है कि रोहतासगढ़ और दुर्ग हमेशा से ही अभेद्य रहा।
इतिहास साक्षी है इस किला को बल से नहीं जीता जा सकता है । हमने भी यहां के लोगों के बीच सामंजस्य बनाकर और यहां के वन वासियों के सहयोग से इस रोहतास के माथे पर लगे नक्सल के कलंक को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।उन्होंने कहा कि आज रोहतास में हो रहे परिवर्तन को देख उन्हें अत्यंत खुशी होती है ।यहां के लोगों को भय मुक्त वातावरण देने में सफल रहा । उन्होंने कहा कि बिहार के संस्कृति बदलाव की जरूरत है । जिसके लिए वे लेटस इंस्पायर के माध्यम में राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षा ,उधमिता को बढ़ावा देने समेत रोजगार को बढ़ावा देने को ले जागृत कर रहे है ।
डेहरी से पटना जाने के क्रम में डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष उंमा शंकर पांडे उर्फ मुटुर पाण्डेय के आवास पर स्वागत किया गया। मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ निर्मल कुशवाहा,लेट्स इंस्पायर के लव कुमार सिंह, समाजसेवी संतोष उपाध्याय पप्पू सिंह,यस उपाध्याय,अश्विनी कुमार,छोटी ओझा,रमेश सिंह, समेत लेटस इंस्पायर से जुड़े सदस्य काफी संख्या में मौजूद थे ।