
डेहरी ऑन सोन।डेहरी स्थित पाली मकरा इन ऊपरी पुल के गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आवागमन बंद कर दिए जाने से नासरीगंज डालमियानगर की तरफ जाने आने वाले यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय वरिष्ठ संगठन सचिव मनीष कुमार शरण ने जिलाधिकारी रोहतास को लिखे गए पत्र में कहा है कि डेहरी डालमियानगर को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त है। इसके चलते प्रशासन द्वारा उस पर से आवागमन बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से डालमियानगर जाने का एकमात्र रास्ता मथुरी पुल से होकर है जो रेलवे स्टेशन से होते हुए रत्तू बीघा चौक से होकर गुजरता है। डालमियानगर में दो बड़े अस्पताल है एक रोहतास नर्सिंग होम तथा दूसरा गोविंद नर्सिंग होम ।जाम लगने की वजह से मरीजों को अस्पतालों में जाने आने की भारी असुविधा हो रही है। जिलाधिकारी से इस पुल पर छोटे वाहनों के परिचालन की अनुमति प्रदान करने की मांग की है ताकि जरूरतमंद मरीज आसानी से अस्पताल पहुंच सके। मालूम हो कि यह पुल निर्माण के 10 साल के भीतर दो बार क्षतिग्रस्त हो चुका है ।जिससे इसके निर्माण की प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।
टीम डेहरियंस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
टीम डेहरियंस ने भी एसडीएम को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है। संस्थापक अध्यक्ष चंदन कुमार ने मांग की है कि इस समस्या को जल्द सुलझाया जाए। जाम के कारण डेहरी डालमियानगर के अलावा यात्री और नासरीगंज और बिक्रमगंज के लोग परेशान हैं। इसके अलावा नगर परिषद से शहर के सौंदर्यीकऱण की मांग की गई है। मास्क लाइट, ट्रैफिक लाइट लगाने और अन्य मांग शामिल है।