
सासाराम (रोहतास) सासाराम स्टेशन पर सहायक उप निरीक्षक वी एस मोर्या साथ आर के पांडेय व स्टॉफ द्वारा रविवार को रात करीब आठ बजे स्टेशन गश्त व चैकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 06 पर एक महिला उम्र करीब 32 वर्ष उसकी गोद में एक 2 वर्ष की बच्ची को अकेले संदिग्ध अवस्था में बैठा पाकर उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता रीना देवी उम्र करीब 32 वर्ष पति मुसाफिर चौहान निवासी ग्राम कुम्हारा थाना-घोसवारी, जिला- (पटना) बताया। जिससे स्टेशन पर आने के बारे में पूछने पर बताई कि वह अपने घर पर परिवार से झगड़ा होने के कारण गुस्सा होकर पटना स्टेशन से गाड़ी संख्या 03611 अप में बैठ कर आ गई। जिसको समझाते हुए आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया तथा उसके पति मुसाफिर चौहान को मोबाइल पर सूचना दी गई। सूचना पर उक्त महिला के पति मुसाफिर चौहान सासाराम आरपीएफ पोस्ट पर आए। जिन्होंने उक्त महिला की पहचान अपनी पत्नी रीना देवी के रूप में की। उसके बाद उक्त महिला और उसके पति की काउंसिलिंग की गई व समझाया बुझाया गया। आरपीएफ द्वारा समझाने उपरांत दोनो पति-पत्नी अब आपस मे झगड़ा नही करने का आश्वासन दिए।तथा बताये कि अब आपस मे झगड़ा नही करेंगे। उक्त महिला के पति द्वारा रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के प्रति आभार प्रकट किया गया।