
सासाराम (रोहतास) प्रभारी जिला पदाधिकारी रोहतास शेखर आनंद द्वारा रोहतास की बेटी व खिलाड़ी तृप्ति चौबे को खेल की दुनिया में नाम रौशन करने पर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया। बैंगलोर में पिछले दिनों आयोजित पहले सेस्टोबॉल वर्ल्ड कप में भारत रनर अप रहा। यहां बेटियों की मेहनत और जुनून ने सबका दिल जीत लिया। इसी टीम में रोहतास जिले के नोखा प्रखंड के सिसरित की रहने वाली तृप्ति चौबे भी शामिल थीं। इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व से कुल 6 देशों ने भाग लिया था। जिसमें अर्जेंटीना, फ्रांस, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान समेत भारत शामिल था। जिसमें भारतीय महिला टीम में रोहतास की तृप्ति ने पूरे राज्य और देश को गौरवान्वित किया और फाइनल में भारत देश को महिला टीम ने सिल्वर मेडल दिलवाई। प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले के प्रतिभावन खिलाड़ियों के लिए जिला प्रशासन खेल से जुड़ी हर संभव मदद करेगा। आज युवा वर्ग जिले व राज्य का नाम देशभर में रौशन कर रहे है, यह गौरव की बात है।