
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). विश्व हिंदू परिषद का कार्य अभी 29 देशों में चल रहा है। 2025 तक नए देशों में भी परिषद के काम शुरू होंगे। यह बातें स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में चल रहे विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार के परिषद शिक्षा वर्ग में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पांराडे ने कहीं । कहा कि यहां 10 दिनों तक चलने वाला विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार के परिषद शिक्षा वर्ग में व्यक्तिगत चरित्र एवं राष्ट्रीय चरित्र के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान उन्होंने धर्मांतरण, लव जिहाद गौ हत्या मंदिरों के सरकारी नियंत्रण से मुक्ति जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद पांराडे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का कार्य अभी 29 देशों में चल रहा है 2025 तक नए देशों में भी परिषद के काम शुरू होंगे। कहा कि धर्मांतरण के लिए अब पादरी भगवा वस्र और माला पहनते हैं। पहले चर्च सफेद रंग के होते थे, लेकिन अब उनका रंग भी भगवा किया जा रहा है। चर्च में अंग्रेजी के बजाय हिंदी में प्रार्थना होने लगी है । यहां सब धर्मांतरण के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बड़े पैमाने पर हिंदू समाज से जुड़ने के लिए घर वापसी का अभियान चला रहा है जो लोग फिर हिंदू धर्म अपना रहे हैं। उन्हें समाज फिर से स्वीकारे, इसके लिए भी अभियान चलाया जा रहा हैं । मौके पर राष्ट्र सर्वोपरि के अध्यक्ष वैभव कुमार, भाजपा जिला महामंत्री संजय तिवारी, खंड संचालक जंगलेश प्रसाद चौरसिया, बजरंग दल के अमित कुमार ,अभय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे ।