
सासाराम (रोहतास) शिवप्रसाद संस्कृत डिग्री कॉलेज रामपुर और श्री निवास मुकुंद रामानुज संस्कृत महाविद्यालय बसांव के संयुक्त तत्वावधान में आज पर्यावरण सुरक्षा के साथ जन जागृति कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ क्षीतेश्वर नाथ पांडेय और
डॉक्टर उमा शंकर पांडेय ने बताया की पर्यावरण सुरक्षा के साथ जन जागृति के लिए दोनो महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा संयुक्त साइकिल रैली का आयोजन आज किया जाएगा।इन्होंने बताया की मौसम को देखते हुए यह साइकिल रैली बक्सर राम रेखा घाट से सुबह सात बजे शुरू होकर स्टेशन रोड होते हुए किला मैदान तक आयोजित किया जाएगा। जहां सभी रैली में भाग लेने वाले छात्रों को नींबू जल पिलाकर समाप्त कर दिया जाएगा।