
* नये नियम के अनुसार ही लगेंगे ठेले और वाहनों का होगा संचालन
सासाराम (रोहतास) सासाराम नगर निगम के मुख्य सड़क विशेषकर प्रभाकर मोड़ से एस० पी0 जैन कॉलेज मोड़ तक अक्सर जाम की समस्या को देखते हुए इस संबंध में प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, यातायात पुलिस निरीक्षक, कार्यपालक अभियंता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। जाम का मुख्य कारण सड़क के किनारे बढ़ते अतिक्रमण, यातायात नियमों का उल्लंघन, सड़क पर टेम्पू – बस आदि का ठहराव, सड़क के किनारे लगने वाले फल सब्जी के ठेले आदि के संबंध में विमर्श करते हुए सभी संबंधितों को निर्देश दिया गया।
सड़क के किनारे लाल रंग की पट्टी लगाई जाएगी, जिसके पारसठेला, वाहन आदि लगाना वर्जित होगा। नो पार्किंग का सइनेज लगाया जाएगा। मोहनिया की तरफ से आने-जाने वाली बसों का ठहराव बेदा नहर के पास अवस्थित बस स्टैण्ड तक ही होगा। पोस्ट ऑफिस चौक के पास अवस्थित बस पड़ाव से निकलने वाली बसें एस0 पी0 जैन कॉलेज मोड़ से यु-टर्न लेगी। यातायात निरीक्षक को जिला पुलिस बल तथा माश्क आदि से लैस वाहन उपलब्ध कराया जायगा। प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हेतु जिला स्तर से संयुक्त धावा दल का गठन किया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा कम आयु वाले ऑटो, ई रिक्सा चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।