
सासाराम (रोहतास) मौर्य शक्ति का शिष्टमंडल रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत सेनुआर गांव में सेंटरिंग ठेकेदार दिवंगत ज्ञानचंद कुशवाहा की निर्मम हत्या पर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने बताया कि उनके परिजनों से मिलने के बाद अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी एवं कठोर कार्रवाई करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम को ज्ञापन दिया। वर्तमान सरकार में आम आवाम सुरक्षित नहीं है बेखौफ तरीके से अपराधी हत्या करके फरार हो जा रहे हैं जो काफी शर्मनाक है, जंगलराज टू रिटर्न की शुरुआत है। नीतीश कुमार अपने प्रधानमंत्री बनने की चाहत में बिहार को अपराधियों के हवाले झोंक दिया है। अब लोग घर से निकल रहे हैं तो वापस आएंगे कि नहीं आएंगे परिजनों को बड़ी चिंता सता रही है। इसका उदाहरण सेंटरिंग ठेकेदार ज्ञानचंद कुशवाहा हैं जिनका अपराधियों ने बेखौफ तरीके से निर्मम हत्या कर शव को नवनिर्मित भवन में फेंक करके हत्यारा फरार हो गया। ज्ञापन देने के बाद हम लोगों को प्रशासन के तरफ से न्याय दिलाने का आश्वासन मिला है और त्वरित कार्रवाई करने की बात कही गई। अगर हमारी मांगों को अनसुना कर दिया गया तो मौर्य शक्ति जिला में वृहद आंदोलन करेगा। मौर्य शक्ति के शिष्टमंडल में राकेश कुशवाहा, कलक्टर सिंह कुशवाहा, श्याम नारायण मेहता, मुखिया प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुशवाहा, धनजी कुशवाहा, सुनील सम्राट मौर्य धीरज मौर्य, हरेंद्र मौर्य, कमलेश कुशवाहा, अजित कुशवाहा, रामलाल कुशवाहा, हरेंद्र कुशवाहा, पुलिस सिंह कुशवाहा इत्यादि थे।