
नौहट्टा ।रोहतास नगर पंचायत में आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज का रविवार को दौरा किया। शादिक खान के आवास पर मंत्री को पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मौजूद लोगों ने मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और क्षेत्र में विकास की कार्य करने की अपील किये।मंत्री ने सिलसिलेवार लोगों द्वारा रखी गई समस्या का निदान करने हेतू आश्वासन दिया । कहा कि आपदा प्रबंधन के अंतर्गत जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं का निदान किया जाएगा । वही रोहतासगढ़ पंचायत के मुखिया नागेंद्र यादव ने एक आवेदन मंत्री जी को सौंपा जिसके माध्यम से कैमूर पहाड़ी के तराई मे स्थित मानु गांव के रामनाथ उरांव सुखा नदी मे दो साल पहले से मृत्यु होने तथा मुआवजा नहीं मिलने की बात कही।
कैमूर पहाड़ी में बसे ग्रामीणों के वज्रपात में मरे मवेशियों के संबंधी आवेदन दिया आपदा प्रबंधन द्वारा निर्देशित मुआवजा हेतु आवश्यक कागजात अनुमंडल में जमा कर दिए गए। लोग मुआवजा के उम्मीद से निराश हो चुके हैं। मंत्री ने मुखिया का आवेदन अपने विभाग के अधिकारियों को सौंपा और मुआवजे की राशि ग्रामीणों को मिले इस पर पहल करने की आदेश दी ।मौके पर तारीख राजा, सादिक खान , मिस्बाह खान, शाने अली, , इरफान अहमद, फैसल खान, झुन्नू खान, अजय कुमार ,भरत यादव , मुखिया अली हसन आदि थे।