
करगहर (रोहतास) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रोहतास जिला द्वारा भाजपा हटाओ देश बचाओ अभियान के तहत प्रचार रथ पहुंचा करगहर विधानसभा क्षेत्र। कोचस प्रखंड में महात्मा गांधी चौक के पास नुक्कड़ सभा किया गया। वही करगहर बाजार में थाना के पास करगहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह सीपीआई अंचल मंत्री कामरेड महेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा हुई। प्रचार रथ में शामिल जत्था का नेतृत्व सीपीआई बिहार राज्य कार्यकारिणी साथी कामरेड रविंद्र नाथ राय ने की। साथ में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन एआई वाई एफ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर सुधीर कुमार, सीपीआई राज्य परिषद सदस्य कामरेड धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण प्रभाकर ,कलाम आजाद। नुक्कड़ सभा को कामरेड श्री राम राय, जग नारायण गुप्ता, ए आई वाई एफ के जिला सचिव रविशंकर पासवान इत्यादि ने भी संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा जब-जब भाजपा आई है कमरतोड़ महंगाई लाइ है। भाजपा देश मे नफरत का माहौल पैदा करके भाई को भाई से लड़ाना चाहती है ।महंगाई बेरोजगारी की सवाल की जाती है तो वह हिंदू मुसलमान पाकिस्तान की बात करती है। देश के सार्वजनिक कंपनियों को अडानी अंबानी सहित बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बेच रही है। धड़ल्ले से निजी करण का बढ़ावा दिया जा रहा है। दलितों पिछड़ों शोषित पीड़ितों के आरक्षण को सरकार समाप्त करना चाहती है। बिहार सरकार द्वारा कराये जा रहे जाति जनगणना को भाजपा ने रोक लगवा कर दलितों पिछड़ों को मिले हुए अधिकार को भी छिनना चाहती है। देश को बचाने के लिए सीपीआई ने राष्ट्रव्यापी 9 जून को देश के सभी कलेक्ट्रेट पर सत्याग्रह का आह्वान किया है। सभी छात्र नौजवान मजदूर किसान माताओं बहनों से अपील करते हुए सीपीआई ने कहा कि सासाराम कलेक्ट्रेट पर 9 जून दिन शुक्रवार को 12:00 बजे दिन में हजारों की संख्या में जुट कर सत्याग्रह आंदोलन को सफल बनाएं।आंदोलन में स्थानीय सभी गरीबों का राशन कार्ड बनाया जाए। वृद्धा विधवा दिव्यांग पेंशन 2000 रुपये महीना किया जाए। करगहर फूली पथ का पुनर्निर्माण किया जाए। गरीब भूमिहीनों को उजाड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए। करगहर जगजीवन राम स्टेडियम का मिट्टी भराई कर पुनर्निर्माण किया जाए। करगहर बाजार में हाई मास्क लाइट लगाया जाए l करगहर बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए आदि मांगों को रखा जाएगा।