
संवाददाता, सासाराम. रोहतास जिला के कोचस में सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर बनाए गए 22 मकानों को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी को भी लगाया गया। कोचस के अंचलाधिकारी सुरेंद्र कुमार के देखरेख में 6 साल पुराने एक आदेश के आलोक में यह अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण करने वालो को नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। अतिक्रमण को हटाने के दौरान कोचस के नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका कुमारी भी महिला जवानों के साथ मौजूद रही। बता दें कि रोहतास जिला में सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। लेकिन अंततः कोर्ट के आदेश पर आज कोचस में 22 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया।