
डेहरी आन सोन रोहतास डालमियानगर थाना क्षेत्र के मथुरी नहर में नहाने के दौरान बुधवार को डूबे दो किशोर का शव गुरुवार को बरामद हो गया ।पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम को सासाराम भेज दिया ।घटना से परिजनों में कोहराम मची है। बताया जाता है कि बुधवार दोपहर अंबेडकर चौक क्षेत्र के रहने वाले 8 से 10 किशोर मथुरी स्थित पच्छिमी मुख्य नहर में नहाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान दो बच्चे डूबने लगे। डूबते हुए बच्चे को बचाने के लिए एक अन्य बालक आगे बढ़ा, तभी वहां मौजूद मछुआरों ने चीख पुकार सुन ली। मछुआरों ने तीसरे बच्चे को तो बचा लिया लेकिन उसके पहले डूब रहे दो बच्चे को नहीं बचा सके, जबकि अन्य बच्चे वहां से डर के मारे भाग निकले। जब देर शाम तक दोनों बच्चे अपने अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजना शुरू किया और इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिया।
बच्चों को नदी में नहाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस बच्चो की तलाश के लिए नदी के पास पहुंची जहां उन्हें दो बच्चों की डूबने की सूचना मिली। नदी में डूबने की सूचना पर दोनों बच्चो को खोजने के लिए पुलिस ने एसडीआरएफ टीम का सहारा लिया। काफी खोजबीन के बाद बच्चों का पता नहीं चल पाया। वही गुरुवार की सुबह दोनों बच्चों का शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया। एक बच्चे का शव डालमियानगर के प्रयाग बीघा के समीप नहर से बरामद किया गया। जबकि दूसरे बच्चे का शव अकोढ़ी गोला प्रखंड स्थित नहर से बरामद किया गया।इस घटना से परिजनों में कोहराम मची है ।

दोनों बच्चों की पहचान डालमियानगर थाना क्षेत्र के चौधरी चौक अंबेडकर कॉलोनी का रहने वाले बसंत पाल प्रसाद के पुत्र विवेक कुमार एवं राजेश्वर सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार के रूप में की गई है। दोनों की उम्र 15 वर्ष के आसपास बताई जाती है। वहीं पुलिस ने दोनों शवो को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि मृतक बच्चों के परिजनों को मिलने वाली मुआवजे राशि की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और परिजनों को जल्द ही मुआवजा राशि प्रदान कर दी जाएगी।