
शिवसागर (रोहतास) थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर किरहीन्डी के समीप खड़े ट्रक मे हत्याकांड करे गुथी सुलझ गई हैं तथा इस कांड मे सलिप्त तीन अपराधियों को झारखंड के भुली बासोपुर जगह से गिरफ्तार किया गया है। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि इस घटना गिरफ्तार तीनो मूल रूप से बिहार के निवासी हैं तथा धनबाद मे फ्लैट लेकर रहते थे।जिसमें अयुब खान ऊफँ दूसे (36) तथा अमजद खान दोनों के पिता स्व इरशाद खान भूली ई सेक्टर 04 तथा पंकज सिंह पिता बिक्रमादित्य सिंह भूली धनबाद झारखंड मूल रूप से नबीनगर औरंगाबाद का निवासी हैं। यह सभी ट्रक के अपने मित्र चालक से मिल करके मदनपुर के पास सत्तू में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। डेहरी के समीप कोयला बेचते समय ट्रक चालक बेहोशी की हालत से बाहर आ गया और हल्ला करने लगा। अपनी पहचान छुपाने के लिए अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद अपराधियों ने ट्रक को टोल प्लाजा मलवार के आगे खडा़ कर दिया।जिसमें तीन लाख रुपये का कोयला बिक चुका था।
इस घटना को अंजाम देने से पूर्व सभी अपराधियों ने गैंग्स ऑफ वासेपुर और अजय देवगन की फिल्म दृश्यम फिल्म की तर्ज पर इस घटना को अंजाम दिया था। यह तीनो को पुलिस द्वारा तीन माह के अन्दर गिरफ्तार किया गया है। खड़े ट्रक में एक शव शनिवार रात्रि बरामद हुआ है, इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के एवं सूचना थाना अध्यक्ष राकेश गोसाई के साथ एक टीम गठित किया। शिवसागर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने घटना की जांच शुरू कर दी। जाँच के बाद उन्होंने बताया कि मृतक नवादा थाना क्षेत्र के कोआकोल गाँव का निवासी हैं। मृतक का नाम अनिरुद्ध कुमार पिता जय प्रकाश राम है।


यह ट्रक कोयला लदा था जो झारखंड धनबाद से नेपाल से जा रहा था,लेकिन रास्ते मे इंट्री या नशाखोरी गौंग द्वारा अपहरण करके हत्या की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, लेकिन शरीर पर जख्म का दाग नहीं है, ना ही मृतक की हत्या गोली मारकर की गई है। हत्या संदिग्ध है,इसलिए पुलिस द्वारा वैज्ञानिक आधार पर जाँच की जा रही है। ट्रक मालिक महेन्द्र सिंह ने बताया कि कोयला धनबाद से नेपाल जा रहा था।इस ट्रक मे पच्चीस टन कोयला लोडिंग था। लेकिन जिपीएस सिस्टम डेहरी के बाद बन्द होने हो गया। जिसके बाद हमारे होश उड़ गए। लेकिन अपने मित्रों के वाहनों के चालक द्वारा ट्रक मलवार टोल प्लाजा के बाद खड़ी होने की बात कहा। जिसके बाद शिवसागर थाना से सम्पर्क करके,वाहन चालक का अपहरण व कोयला चोरी का प्राथमिकी दर्ज कराई गई। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की टीमें टोल प्लाजा पर ट्रक पार करते समय का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। यह वाहन कुछ पेट्रोल पम्प के समीप भी रुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस घटना के बाद वाहन मालिक व पुलिस के हाथ पाँव फुल गए है। घटना कब कैसे हुई इस पर अनसुलझी गुत्थी मालूम पड़ती है। लेकिन हत्यारे बहुत ही शातिर अपराधी दिख रहे है,जो इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है।
अपराधियों ने नए तकनीकों को किया हैक।अपराधी तकनीकी रूप से निपूर्ण है,उसके द्वारा ट्रक का जिपीएस सिस्टम हैकिंग किया गया है, इस घटना डेहरी के समीप हुई है। डेहरी के बाद मालिक को ट्रक का लोकेशन व चालक का मोबाइल नंबर बन्द बताने पर अपने कनीय सहपाठी के चालक द्वारा ट्रक देखने की खबर फैलाई गई, कुछ ही देर मे ट्रक शनिवार रात्रि मे टोलप्लाजा के आगे खडे होने की सुचना मिल गई। आनफानन मे मालिक ने अपने माध्यम से थाना को सुचना दी है।कोयला कहा बिका यह है यक्ष प्रशन कोयला कहा गिरा यह अभी यक्ष प्रशन बना हुआ है, घटना मे प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी जानकारी प्राप्त हो गई है।जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मदद से अपराधी तक पहुंच हत्याकांड की गुत्थी सुलझी।