अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। शाहाबाद रेंज में क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को डेहरी-ऑन-सोन स्थित डीआईजी कार्यालय में डीआईजी पी कन्नन ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान रोहतास, बक्सर, कैमूर और भोजपुर के एसपी मौजूद रहे। डीआईजी पी कन्नन ने शाहाबाद के चारों जिले में बढ़ते आपराधिक मामलों को रोकने और लंबित मामलों के तत्काल निपटारे के लिए वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की।
जानकारी के अनुसार, डीआईजी ने चारों जिलों के एसपी को लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाने और स्पीडी ट्राइल करा दोषियों को सजा दिलाने का निर्देश दिया। चारों एसपी को 30 हजार लंबित मामलों में से 70 फीसदी का तत्काल निपटारा करने और डीएसपी और अन्य अधिकारियों का सहयोग लेने को कहा है। डीआईजी ने कहा कि अपराधियों पर लगाम लगाई जाए और आम लोगों में ऐसे तत्वों का भय खत्म किया जाए। बैठक की जानकारी डीआईजी कार्यालय में डीएसपी (प्रशासन) अशोक कुमार सिंह ने मीडिया को दी। समीक्षा बैठक में रोहतास एसपी आशीष भारती, कैमूर एसपी राकेश कुमार, बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह, भोजपुर एसपी हर किशोर राय शामिल थे।