
सासाराम (रोहतास) पायलट बाबा धाम सासाराम के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सिंह पूर्व विधान परिषद सदस्य के अध्यक्षता में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर लंगर हेतू श्री पायलट बाबा धाम हरिद्वार के लिए चावल, दाल लेकर ट्रक रवाना हुआ। अध्यक्ष द्वारा बताया गया की 03 जुलाई 2023 को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार में श्री श्री 1008 श्री महायोगी महामंडलेश्वर श्री पायलट बाबा जी के सानिध्य में उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें विश्व भर से लाखों साधु, संत, भक्त गण शामिल होने वाले हैं। यह उत्सव समारोह लगभग 15 दिनों तक चलेगा। बाबा जी की हार्दिक इच्छा थी कि धान की कटोरा कहे जाने वाले मेरे गृह जिला रोहतास के अन्न का हीं महाप्रसाद बनना चाहिए। समारोह में उपस्थित सभी साधु, संत, भक्त गण प्रसाद ग्रहण करेंगे। यह सुनते ही रोहतास जिला के अन्न दाताओं का तांता लग गया। चावल, दाल का अंबार लगा दिए।
आज रोहतास जिला के अन्नदाता के कृपा से हीं यह शुभ कार्य किया गया। सभी दानदाता गण को श्री पायलट बाबा धाम सासाराम के तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद दिए। बाबा जी के कृपा से सभी का कल्याण हो। मौके पर श्री विजेन्द्र सिंह, नंदू सिंह, अतेंद्र सिंह, विमल सिंह, मनीष सिंह, उमेश सिंह, चंदन सिंह, डब्लू सिंह, राजू सिंह, बब्लू कुमार उपस्थित थे।