
बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट प्रखंड के इटवां बाल के समीप एक ही जमीन पर 4 तरह की योजनाओं का संचालन दिखा । योजना में प्राप्त सब्सिडी की राशि हड़पने की मामले की जांच पटना एवं जिला से आए अधिकारियों ने की । पशु व मत्स्य के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय , उपसचिव मुकेश कुमार मुकुल ,मत्स्य निदेशक निषाद अहमद, डिप्टी डायरेक्टर विपिन शर्मा , जिला मत्स्य डीएफओ इकबाल अंसारी , औरंगाबाद मतस्य डीएफओ सत्येंद्र राम , जूनियर इंजीनियर रमेश ने स्थल पर पहुंचकर विस्तृत रूप से जांच पड़ताल की । विदित हो कि मुख्यमंत्री मत्स्य तलाव निर्माण योजना, मत्स्य हैचरी निर्माण योजना, मत्स्य बायो फ्लॉक निर्माण योजना एवं मुर्गी पालन योजना एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 100 टन बृहद फिश फीड मिल और 4 योजनाओं की सब्सिडी हड़पने की जांच काराकाट प्रखंड में संजू कुमारी की तमाम योजनाओं की जांच स्थल जांच किए । काराकाट अंचलाधिकारी के द्वारा अमीन स्थल पर नहीं पहुंच पाया ।जिसके चलते ही सारी योजनाओं की नापी नहीं हो सकी । विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय एवं उप सचिव मुकेश कुमार मुकुल ने बताया कि बिना नापी किए हुए स्थल पर कौन सी योजना दी गई है, इसकी सत्यापन नहीं हो सकती है । जांच कमेटी ने निर्णय लिया कि अमीन की बहाली की जाएगी । तब ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि किस-किस जमीन पर अनुदान दिया गया है । अधिकारियों ने बताया कि बहुत ही गंभीर मामला हो गया है । एक ही जमीन पर चार सब्सिडी हड़प ली गई है । जांच दल स्थल पर आकर संतुष्ट नहीं हो पाए । अधिकारियों ने बताया कि अमीन के चलते जांच अधूरा रह गया ।अंचलाधिकारी को जमीन माप के लिए अभिलंब अमीन बहाल करने का निर्देश दिया गया है ।