वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने की कार्रवाई, सीओ को प्रथिमिकी दर्ज कराने का दिया निर्देश
वीडियो में राजस्व कर्मचारी द्वारा किसी व्यक्ति से कार्य के एवज में तीन हजार रूपए लिया गया रिश्वत
भभुआ। डीएम सावन कुमार द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।इसी कड़ी में शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर रामपुर प्रखंड अंतर्गत बेलांव पंचायत के राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद को भभुआ थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।डीएम ने रामपुर अंचलाधिकारी लवली कुमारी को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। गौरतलब हो कि रामपुर प्रखंड के बेलांव पंचायत के राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद का दाखिल खारिज के मामले में एक व्यक्ति से रिश्वत लेते का वीडियो तेजी से वायरल हुआ । वीडियो में राजस्व कर्मचारी अंचल कार्यालय के बगल में स्थित कर्मियों के आवास के बाहर एक व्यक्ति से रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं । वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा राजस्व कर्मचारी को सौ सौ का नोट गिन कर देते हुए दिख रहा है।वीडियो में राजस्व कर्मचारी पूछ रहा है कि कितना पैसा है इसके बाद व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है कि 3000 रुपए हैं। राजस्व कर्मचारी और संबंधित व्यक्ति के बीच किसी भूमि का दाखिल खारिज करने, रसीद काटने एवं मापी कराने की बात वीडियो में सुनाई दे रही है।जब इस वायरल वीडियो की जानकारी डीएम सावन कुमार को लगी तो डीएम ने फौरन सीओ और राजस्व कर्मचारी को अपने कक्ष में बुलवाया एवं जवाब तलब करने के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए भभुआ थाने के पुलिस को बुलवाकर राजस्व कर्मचारी बैजनाथ प्रसाद को गिरफ्तार करवाया। साथ ही डीएम ने मामले को लेकर अंचलाधिकारी लवली कुमारी को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।मामले की पुष्टि करते हुए सीओ लवली कुमारी ने बताया कि डीएम सर द्वारा एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।वीडियो की जांच कराई जा रही है।