
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन. डेहरी निवासी वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र मिश्र को लोकप्रिय दैनिक नवबिहार टाइम्स के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। चार दशक से ज्यादा समय से वे पत्रकारिता में सक्रिय हैं। बहुभाषीय संवाद एजेंसी हिन्दूस्थान समाचार से साल 1979 में उन्होंने पत्रकारिता की शुरूआत की थी। श्री मिश्र ने अपने प्रेरणा का स्त्रोत दैनिक आर्यावर्त के संयुक्त संपादक रहे बिहार के दिग्गज पत्रकार रामजी मिश्र मनोहर को बताया। पटना से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र आर्यावर्त, द टाइम्स ऑफ इंडिया, समाचार एजेंसी यूएनआई के अलावा नवबिहार टाइम्स के लिए उन्होंने कार्य किया है। डाल्टेनगंज से प्रकाशित राष्ट्रीय नवीन मेल के वे 5 जिलो के ब्यूरो प्रभारी रहे थे। संप्रति दैनिक जागरण के डेहरी अनुमंडल प्रभारी हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के माध्यम से उन्होंने पूरे जीवन को राष्ट्रहित और समाजहित के लिए समर्पित किया। आध्यात्मिक मनीषी महर्षि अरविंद और श्रीमां के ध्येय वाक्य कर्मयोग को जीवन में उतारने का प्रयास कर रहे हैं। मूल रुप से अकबरपुर रोहतास के रहने वाले मिश्र के पिता श्री आरपी मिश्र संस्कृत के प्रख्यात शिक्षक रहे हैं। नानाजी शिवकुमार मिश्र वैद्य नगरपालिका के आधिकारिक वैद्य और लायब्रेरियन रहे थे। उनके एक पुत्र गोविंदा मिश्रा देश के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थान आईआईएमसी से पीजी डिप्लोमा करने के बाद देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं। इस पर बिहार के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानवर्धन मिश्र, नवेंदु, आरएलजेपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, सांसद सुशील सिंह, महाबली सिंह, डेहरी के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ निर्मल कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुमार, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, शिक्षाविद् शंभू शरण शर्मा, मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला सहित सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक दलों के नेताओं ने बधाई दी है।