अविनाश कुमार, सासाराम. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सासाराम के व्यवहार न्यायालय में भी न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मियों ने योगासन किया। जिला जज अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में न्यायालय के जजों के अलावे न्यायिक कर्मी एवं अधिवक्ताओं ने भी इस योग शिविर में भाग लिया। व्यवहार न्यायालय के परिसर में आयोजित योग शिविर विभिन्न तरह के योगासन किए गए। जिला जज ने बताया कि योग से तन-मन स्वस्थ होता है। इसलिए हम सब को प्रतिदिन योग करनी चाहिए। खासकर आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी एवं सभी से अपील किया कि वे लोग प्रतिदिन समय निकालकर योगासन जरूर करें।
सांसद छेदी पासवान ने न्यू एरिया स्थित गायत्री मंदिर के पास योग शिविर में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कई तरह के योग-प्राणायाम किए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसे के तहत आज भाजपा सांसद ने सासाराम में स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं के साथ योग किया। सांसद ने बताया कि योग से शरीर निरोग होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज 9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है।
एनसीसी के कैडेटों ने 42 वीं बटालियन के परिसर में योग किया। एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर रत्नाकर त्रिवेदी के नेतृत्व में एनसीसी कैंपस में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग के विभिन्न आसन का बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किया गया। बता दें कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। जिसको लेकर पूरे विश्व में लोग योग कर रहे हैं। इस साल 9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। जिसको लेकर लोगों में उत्साह है। एनसीसी के कमांडिंग अधिकारी रत्नाकर त्रिवेदी ने बताया कि योग से शरीर और मन निरोग रहता है। इसलिए हम सब को नियमित योग करना चाहिए। सासाराम के एनसीसी के कैडेटों में युवक को लेकर काफी उत्साह है।