
संवाददाता, सासाराम। रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रक धू-धू कर जल गया। बताया जाता है कि ट्रक में कुछ खराबी आ गई थी। जिसको मरम्मत कराने के लिए सड़क किनारे एक गेराज में एक मैकेनिक वेल्डिंग कर रहा था। उसी दौरान आग की चिंगारी फैल गई तथा देखते ही देखते पूरा ट्रक धू-धू कर जल गया। बताया जाता है कि ट्रक का वेल्डिंग कर रहा एक मैकेनिक भी आंशिक रूप से झुलस गया है। उसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि ट्रक झारखंड का था तथा उत्तर प्रदेश से झारखंड की ओर जा रहा था। इसी बीच ट्रक में आंशिक रूप से कुछ खराबी आ गई। जिसकी वेल्डिंग करने के लिए ट्रक को रोका गया था। सड़क किनारे जब ट्रक के टूटे हुए पार्ट का गैस से वेल्डिंग किया जा रहा था उसी दौरान चिंगारी फैल गई और आग पूरे ट्रक को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद आसपास के लोग भाग खड़े हुए और देखते ही देखते पूरा ट्रक धु धू कर जल गया।