शिवसागर (रोहतास) थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर शनिवार देर रात्रि में किरन्हिडीं मोड के नजदीक उराखंड से पटना के लिए जा रही महिन्द्रा लोडेड टैक्टर ट्राली ट्रक चालक द्वारा नियत्रंण न रख पाने के कारणवश गहरे सड़क किनारे गढ्ढा मे पलटी मार दी है।इस दुघर्टना मे वाहन चालक सुरक्षित है, लेकिन सभी कम्पनी के टैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग जाम नहीं है तथा नुकसान लगभग एक करोड़ रूपये का नुकसान की सम्भावना ऐजेंसी मालिक द्वारा बताई जा रही हैं।ट्रक मालिक का नाम बलदेव बाबू है , जो पंजाब का निवासी है।इस घटना के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही शुरू की गई तथा घायल चालक को एनएचएआई ऐम्बुलेंस द्वारा सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेजा गया है तथा जिसका प्राथमिक इलाज के बाद सुरक्षित है।चालक दलवीर सिंह ने बताया कि घटना कैसे हुई हमें जानकारी नहीं है।हम अपने को अस्पताल में पाए है।