डेहरी आन सोन पूर्व रेलवे के पश्चिम बंगाल के सियालदह डीआरएम कार्यालय में 64 युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर 11 करोड़ ठगी के आरोपी जिले के सूर्यपुरा पीएचसी में तैनात एएनएम पिंकी कुमारी को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी विनीत कुमार के अनुसार पश्चिम बंगाल के बाली गांव निवासी रेलकर्मी नरेंद्र कुमार सिन्हा ने फर्जी नियुक्ति पत्र पर डीआरएम कार्यालय सियालदह में नियुक्ति को ले तमिलनाडु के तिरुबालूर थाना के तुरीबतियार गांव निवासी सुरेश दीपक,उसी जिले के दुशी थाना क्षेत्र के मरियम काबिल स्ट्रीट निवासी पारस नाथ, चेनई जिले के थाना पालीकरनी के कांचीपुरम निवासी कार्तिकेय ई , जम्मू कश्मीर के भेलोर थाना के चेरतेर भादू गांव निवासी भूपेंद्र शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुचे 64 लोगो मे यह भी शामिल थे। रेलवे द्वारा सत्यापन किया गया तो नियुक्त पैनल से उनकी नियुक्ति भिन्न पाई गई ।
पूछताछ में बताया गया कि उन्हें एक लड़की से फोन के माध्यम से संपर्क में आकर उसके द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त लड़की का सत्यापन रेल पुलिस बाली गांव द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से किया गया ।उसके मोबाइल नंबर का सत्यापन किया गया तो उसकी पहचान पिंकी कुमारी ग्राम बलिहार थाना सूर्यपुरा के रूप में हुई। उसके बैंक खाता में फ़र्जरी का 11 करोड़ रुपये फ्रिज कर दिया गया है । गिरफ्तार एएनएम पिंकी कुमारी को ट्रांजिट रिमांड पर एसडीजेएम बिक्रमगंज के माध्यम से बंगाल ले गई।बंगाल पुलिस के ए एस आई शांतनु पाल व उसकी टीम को सौप दिया गया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला पिंकी काफी शातिर है ।उसकी गिरफ्तारी को सूर्यपुरा के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने काफी सतर्कता व गोपनीयता बरती गई ।उसे उसके मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया ।