
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) टीम डेहरीस ने पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी का ध्यान आकर्षित कराने के लिए पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं-गया जं रेलखंड के बीच ‘ए’ श्रेणी का डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन सर्वाधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है तथा सबसे ज्यादा यात्रियों का आना जाना होता है। डेहरी ऑन सोन स्टेशन से शहर के लोगों के अलावा अन्य जिलों एवं झारखण्ड के लोग भी यात्रा करते है। ऐतिहासिक, व्यवसायिक व पर्यटन के लिहाज से डेहरी ऑन सोन स्टेशन काफी महत्वपूर्ण है। इस स्टेशन से यात्री ऐतिहासिक रोहतास किला, महादेव खोह, चौरासन मंदिर, झारखंडी मंदिर, धूप घड़ी, जैन मंदिर, नौलखा मंदिर, तुतला भवानी धाम, कशीश वॉटरफाल, विश्व का चौथा सबसे बड़ा इंद्रपुरी डेम और भारतीय रेलवे का एकमात्र ट्रिपल ट्रैक सोन ब्रिज घूमने आते है।
इसके साथ यह शाहाबाद व गढ़वा पलामू क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्य रूप से व्यापारिक केंद्र भी है। डेहरी ऑन सोन अंग्रेजो के ज़माने से औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता रहा है। डेहरी ऑन सोन में जिला और प्रमंडलीय स्तरीय अनेक कार्यालय बहुत पहले से ही अवस्थित है। डेहरी ऑन सोन के लोग पुरे भारत वर्ष में रहते है। वित्तीय वर्ष 2022-23 मे डेहरी ऑन सोन से 401280849 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ और 4931225 यात्रीयो का फुटफॉल रहा, अगर निम्नलिखित ट्रेनो का ठहराव डेहरी ऑन सोन में दिया जाता है तो रेलवे को प्रत्येक वर्ष 8-10 करोड़ अतिरिक्त राजस्व कि प्राप्ति होगी।
12323/24 हावड़ा बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (द्विसाप्ताहिक)
12937/38 हावड़ा गांधीधाम एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
12357/58 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस (द्विसाप्ताहिक)
EHRIANS 22323/24 कोलकाता गाज़ीपुर शब्दभेदी एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
12319/20 आगरा कोलकाता एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
12495/96 कोलकाता बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
अतः इस शहर की महत्वता यात्री सुविधा एवं राजस्व प्राप्ति को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त सभी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने हेतु निर्णायक निर्देश दिया जाए।