
सासाराम (रोहतास) जिले में बढ़ती गर्मी व तपिश से लोगों को को राहत मिली। पिछले कई दिनों से रोहतास जिले के लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल लग रहे थे। सुबह से लेकर शाम तक लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे। बारिश के बाद लोगों को राहत मिली। आसमान हल्के बादलों ने डेरा डाल लिया, साथ ही दिन भर रुक रुककर बारिश होते रहा उमस भरी गर्मी आमजन के राहत मिली। गुरुवार को लगभग आठ नौ बजे रात्रि होते ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होना शुरू हो गई, जिसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिल गई। मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की बालकोनी पर मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे। वहीं शुक्रवार को भी दोपहर में लगातार बारिश हुई है। और आसमान पर बादल छाए रहें। तापमान में भी काफी गिरावट हुई। बारिश से मौसम हुआ सुहावना और गर्मी से मिली राहत। किसानों को भी राहत मिली।जो खेतों में धान का बीज डालकर चिलचिलाती धूप और गर्मी से नहीं बचा पा रहे थे उनको बारिश से राहत मिली है।धान का बीज भी ठंडा मौसम के कारण ज्यादा बढ़ेगा और प्रोग्रेस होगा।