
संवाददाता, सासाराम. रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव में सांप काटने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक का नाम अंश कुमार था, जो मुन्ना साह का पुत्र था। बताया जाता है कि बच्चा घर के पास हीं खेल रहा था, उसी दौरान बरसात के कारण एक विषैला सर्प निकला और उसे डस लिया। जिसके बाद बच्चा मूर्छित हो गया। लोगों ने बच्चे को स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद सदर अस्पताल लाए। अस्पताल में चिकित्सकों ने काफी मशक्कत की, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था.