
सासाराम के रहने वाला ‘फ्री-हैंड फाइटर’ श्यामानंद ने मैट्रिक्स फाइट नाइट- 12 को जीत लिया है तथा उसने मिश्र के फाइटर मो. फेडो को 1:30 मिनट में हीं शिकस्त दे दिया। दो दिन पहले नोएडा में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट के मैट्रिक्स फाइट नाइट-12 के फाइनल राउंड में मिस्र इजिप्ट के फाइटर को 2 मिनट से पहले ही चित कर दिया। उसके जीत पर सासाराम में लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। बता दें कि श्यामानंद सासाराम के करन सराय मोहल्ले के रहने वाले ब्रह्मानंद गुप्ता के पुत्र हैं तथा पिछले कई सालों से विभिन्न तरह के फाइटिंग में हाथ आजमा रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि आने वाले समय में विश्व स्तरीय रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग ले तथा भारत का नाम रोशन करें। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में श्यामानंद को सम्मानित किया गया।