
सासाराम (रोहतास) ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल बच्चों के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। आनलाइन क्लास के बहाने बच्चे मोबाइल पर गेम खेलने में ज्यादा समय गंवा रहे हैं, इससे उनके मानसिक व शारीरिक विकास पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अभिभावकों की अब जिम्मेदारी बढ़ गई है। वह बच्चों के व्यवहार पर नजर रखें। समस्या होने पर मनोचित्सिक से संपर्क कर समस्या का अविलंब निदान कराएं। यह जानकारी दी है रोहतास जिले के मशहूर आर्ष मल्टी स्पेशलिटी नर्सिंग होम एंड रिसर्च सेंटर रौजा रोड सासाराम के डायरेक्टर डॉ आलोक कुमार तिवारी ने। उन्होंने और बताया कि ऐसा देखा जा रहा है कि आनलाइन क्लास के बहाने बच्चों में मोबाइल में गेम खेलने की लत लग रही है। उनके मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर दिख रहा है। मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग की वजह से बच्चों में चिड़चिड़ापन, नींद की कमी, जिद्दीपन आदि लक्षण बढ़ रहे हैं। मौजूदा समय में अभिभावकों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उनकी जिम्मेदारी है कि बच्चों की दिनचर्या का विशेष ख्याल रखें, बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक समय व्यतीत करें। अपनी निगरानी में केवल क्लास के लिए ही मोबाइल का प्रयोग करने दें। संतुलित आहार पर विशेष ध्यान दें और नियमित पौष्टिक आहार खाने की उनकी आदत डालें। यदि बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन, आनलाइन गेम की लत होते देखे तो अति शीघ्र मनोचिकित्सक से संपर्क करें।