
करगहर (रोहतास) करगहर थाना अंतर्गत बड़हरी ओपी कांड संख्या 159/23 का अगवा हुई महिला अंशु कुमारी पिता राजू सेठ ग्राम अररुआ पुलिस थाना करगहर वर्तमान पता कोचस वार्ड नंबर 4 पुलिस थाना कोचस जिला रोहतास को बड़हरी थाना ने बरामद कर ली है। मामले की जानकारी बड़हरी ओपी थानाध्यक्ष जितेंद्र पंडित ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि महिला को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।