* हर्ष फायरिंग में होने वाली घटना पर जिला प्रशासन की रहेगी नजर
सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार शादी-विवाह के अवसर पर हर्ष फायरिंग की घटना एवं आगामी पर्व-त्योहार के मद्देनजर रोहतास जिलान्तर्गत थानावार शस्त्रों के भौतिक सत्यापन हेतु दिनांक 14.07.2023 से 22.07.
2023 तक की तिथि निर्धारित की गयी है। इस अवधि में सभी अनुज्ञप्तिधारी अपने-अपने थाने में जाकर शस्त्र का सत्यापन करायेंगे।शस्त्रों के भौतिक सत्यापन करने हेतु संबंधित अंचल के अंचलाधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है। जिले के सभी शस्त्र धारी को सूचित किया गया है कि वे अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन (निरीक्षण) उक्त निर्धारित अवधि में संबंधित थाने पर उपस्थित होकर अवश्य करा लें।
शस्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों की शस्त्र अनुज्ञप्ति की वैधता के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा सकती है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्राअंतर्गत, अंचल अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों से प्राप्त संयुक्त प्रतिवेदन को संकलित कर जिला पदाधिकारी के समक्ष दिनांक- 24.07.2023 तक भेजने का निर्देश दिया गया है।