
संवाददाता, सासाराम, सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़हियाबाग में एक युवक ने ज्यादा संख्या में अंग्रेजी दवा खा लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। बताया जाता है कि बरहियाबाग के रहने वाले त्याग मोहन नामक युवक ने घर में रखे कई तरह की दवा खा ली। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। बीमार होने पर उन्हें आनन-फानन में सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि गुस्से में आकर उसने घर में रखे नए पुराने कई दवाई खा ली। दवा खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो मोहल्ले के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। चुकी सदर अस्पताल के डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। लेकिन कई तरह की दबाए खा लेने से उसकी तबीयत बिगड़ गई है।