
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के बाबूगंज में मंगलवार रात को किंग ऑफ डेहरी गैंग के सदस्यों ने जानलेवा हमला किया। पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार, डेहरी के बाबूगंज निवासी समाज सेवी ऋषि राज गुप्ता के मित्र अनिल गुप्ता , बड़े भाई महादेव गुप्ता अंबेडकर चौक के पास आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान उनके दरवाजे पर से तीन तेज रफ्तार से बाइक सवार गुजरे। इस दौरान टोकाटोकी करने पर बारह पत्थर निवासी राहुल चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी ,रोबोट चंद्रवंशी गली-गलौज करने लगे। आवेदन के अनुसार, रिषीराज गुप्ता, रितूराज गुप्ता, महादेव गुप्ता को बेरहमी से पीटकर बेहोश कर दिया। विरोध करने पर किंग ऑफ डेहरी गैंग के 40 सदस्यों ने जमकर मारपीट की और जान मारने की धमकी दी।