
अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर (रोहतास) ने दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया। जिसमें प्राइवेट क्षेत्र की कंपनी बिग बास्केट प्रा० लि0, हैदराबाद के द्वारा रिटेल के क्षेत्र में डिलेवरी पार्टनर के पद के लिए 100 पदों का रिक्तियाँ थी। इस जॉब कैंप में लगभग 45 आवेदक को उपस्थिति देखा गया। इनमें से 31 आवेदकों ने अपना बॉयोडाटा जमा किया। बिग बास्केट प्रा० लि0 के द्वारा साक्षात्कार के पश्चात 21 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया। चयनित ओवदकों को दस कार्य दिवस के अंदर कंपनी के द्वारा कार्यस्थल पर योगदान हेतु बुलाया जाएगा। इस जॉब कैम्प के सफल संचालन में नियोजनक प्रणव सरन, जिला कौशल विशेषज्ञ नित्यानंद गर्ग, जिला कौशल प्रबंधक कुन्दन कुमार, सौरभ कुमार, यंग प्रोफेशनल सुरज कुमार, लिपिक प्रभात रंजन, कम्प्यूटर ऑपरेटर बिपिन कुमार, रवि रंजन पाण्डेय एवं अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।