
पर्यटन विभाग के द्वारा जिले विकास कार्यों लिया गया जायजा
* विकास कार्यों में शिथिलता पर जताई नाराजगी, दिए कई दिशा निर्देश
सासाराम (रोहतास) पर्यटन विभाग बिहार सरकार के सचिव सह बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह द्वारा अपने विभागीय अधिकारी एवं जिला पदाधिकारी रोहतास के साथ रोहतास जिले के कई स्थलों का जायजा लिया गया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने मोकर-बेदा बाईपास रिंगरोड का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कार्य के प्रगति पर नाराजगी जताई और निर्माण कार्य के तेजी लाने को कहा। इसके बाद वे शेरगढ़ किला पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार सरकार के जमीन पर रॉक क्लाइमिंग कैंटीन व गेट बनाने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। इसके बाद वे दुर्गावती डैम पहुंचे, जहां निरीक्षण के बाद पर्यटन विभाग द्वारा कैंपिंग व चार सीटर बोट की सुविधा देने का निर्देश दिया गया। इसके बाद सीता कुंड, मांझर कुंड व धुआं कुंड के निरीक्षण के बाद वहां जिप लाइन स्पेलिंग, झूला ब्रिज, कैंटीन, चेंजिंग रूम, बाथरूम पर्यटन विभाग द्वारा बनाने को कहा। इसके बाद रोहतासगढ़ रोपवे निर्माण स्थल पर पहुंचे, जहां रोपवे निर्माण की शिथिलता पर नाराजगी जताई और विभाग के जीएम को निर्माण कंपनी पर शोकॉज करने का निर्देश दिया गया। पंडुका पुल निर्माण स्थल पर निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने को कहा गया। इस दौरान डीडीसी रोहतास एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी रोहतास मौजूद रहे।