
* एक और झूला ब्रिज सहित कई सुविधा बढ़ाने का दिया निर्देश
सासाराम (रोहतास) पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह द्वारा मां तुतला भवानी ईको पर्यटन स्थल का जायजा लिया गया एवं मंदिर के पूजा-अर्चना किया गया। यहां एक और झूला ब्रिज, शेड को बढ़ाया जाएगा, महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग चेजिंग रूम, बाथरूम, ड्रिकिंग वाटर मशीन लगाया जाएगा। इसके अलावा यहां पर्यटन विभाग द्वारा अन्य कई सुविधाएं पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।