
नौहट्टा। रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के पंडुका कचहरी के पास मुख्य पथ पर एक सवारी बस ने रामप्रीत शर्मा के 6 के नाती को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि बस यदुनाथपुर की ओर से आ रही थी। कचहरी के पास बस के चपेट में बच्चा आ गयी। ड्राइवर बस लेकर भाग गया लेकिन ग्रामीणों ने दौडाकर तिलोखर मे बस को पकड ली। बस की तोड़ फोड़ कर दी तथा चालक को भी पीटने लगे। थानाध्यक्ष मंगल सिंह गश्ती पर थे तत्काल पहुंच कर ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम मे भेजने की तैयारी की जा रही है।