
जिले में ओपी, टीओपी खोलने का प्रयास जारी: एसपी
डेहरी ऑन सोन। जिले में सन 1975 से 13 थाना क्षेत्रों में ओपी,टीओपी स्वीकृत है, इसके खोलने की प्रक्रिया जारी है ।इसे आगामी 15 अगस्त तक खोलने का प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि डेहरी नगर थाना क्षेत्र में दो टीओपी, सासाराम नगर थाना क्षेत्र में 3 टीओपी ,नोहटा के रेहल में एक ओपी, नासरीगंज मेदिनीपुर में एक ओपी, नोखा सीरीवा में एक ओपी, नटवार सिमरा में एक ओपी, रोहतास बुधवा में एक ओपी, चेनारी उगहनी में एक ओपी, शिवसागर आलमपुर में एक ओपी तथा तिलौथू थाना क्षेत्र के चंदनपुरा में एक ओपी खोलने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इनके खुल जाने से जनता को लाभ पहुंचेगा।