
बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार नर्स की मौत हो गई। मृतक राधा मुनी देवी सूर्यपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थी तथा अस्पताल से अपने आवास बिक्रमगंज लौट रही थी। वह गौतम नगर की रहने वाली थी। इसी दौरान बिक्रमगंज में ही हादसे की शिकार हो गई। बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल होने के उपरांत राधा मुनी देवी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक नर्सिंग स्टाफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाई गई।