नालंदा। राजकीय राजगीर मलमास मेला में पुरुषोत्तम एकादशी के पहला शाही स्नान के मौके पर आज विभिन्न अखाड़ा के साधु-संतों और महंतो ने राजगीर के ब्रह्मकुंड में डुबकी लगाई। इस अवसर पर शुक्रवार रात्रि से ही राजगीर कुंड परिसर में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आगमन जारी है। राजगीर के ब्रह्मकुंड, सरस्वती कुंड, सूर्य कुंड सहित विभिन्न कुण्ड में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओ अब तक आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। पुरुषोत्तम एकादशी को स्नान करना काफी महत्व माना जाता है । इस अवसर पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं । नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा ने शाही स्नान को लेकर राजगीर कुंड परिसर का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए । शाही स्नान के दौरान ब्रह्मकुंड में स्नान करना काफी पावन माना जाता है।