
खबर रोहतास जिला से हैं। जहां बिक्रमगंज थाना के सिकरिया गांव में जब भाभी ने देवर को मछली खाने को नहीं दिया, तो देवर ने गुस्से में भाभी की जान ले ली। घटना के बारे में बताया जाता है कि सोना देवी नामक महिला अपने घर में मछली बना रही थी। इसी बीच उसका देवर टेशलाल पहुंचा तथा मछली खाने की जिद करने लगा। जब भाभी ने मछ्ली देने से इनकार कर दिया, तो वह गुस्से में मारपीट करने लगा। मारपीट में बीचबचाव करने में महिला सोना देवी का पुत्र घायल हो गया। जब सोना देवी अपने पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगी तो इसी बीच कुदाल के बेंत से देवर टेशलाल ने अपने भाभी सोना देवी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे सोना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। महज मछली के लिए देवर द्वारा भाभी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। इस मारपीट में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को बिक्रमगंज के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। वहीं मृतक सोना देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया।