
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डिहरी अनुमंडल कार्यालय में स्थित आधार कार्ड केंद्र से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इस संबंध में विधिक संघ के सहायक सचिव ने अमरनाथ सिंह यादव ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने के 28 तारिख को वो अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवाने के लिए संबंधित केंद्र में गए थे। ऑफिस में मौजूद सतेंद्र कुमार चौधरी ने उनसे इसके एवज में पांच सौ रुपय की मांग की। विरोध करने पर धक्का मारकर केंद्र से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि संबंधित व्यक्ति नाजायज कर्मी है और अवैध वसूली करता है। इस संबंध में वकील अमरनाथ सिंह ने अनुमंडल विधिक संघ के अध्यक्ष से कार्रवाई करवाने की मांग की गई है। अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय उर्फ मुटुर पाण्डेय ने कहा कि वकील अमरनाथ सिंह यादव के साथ हुई घटना निंदनीय है। इस संबंध में एसडीएम से शिकायत की गई औऱ संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई हुई है।