संवाददाता, भभुआ (कैमूर)। कैमूर जिले में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है आई फ्लू। वायरस बिमारी जिससे जिले भर के अस्पतालो में सैकड़ों के तदात में जुट रहे है मरीज। जिला स्वास्थ्य विभाग ने आई फ्लू बीमारी से बचाव और सुझाव को लेकर लोगो को जागरूक किया है। किसी को आई फ्लू बीमारी हो जाए तो दिन के दो से तीन बार डंडे पानी से आँख को धोते रहे साथ ही आई ड्राप और दवा का प्रयोग करे। जिससे यह बीमारी जल्द ठीक हो जाएगी। भभुआ सदर अस्पताल के आई वार्ड में प्रतिदिन 150 से अधिक मरीज आते है जिसमे अधिकांश मरीज आई फ्लू से पीड़ित होते है। वहीं मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में न्यू प्राथमिक विद्यालय पतेलवा के 24 बच्चे एक साथ अस्पताल पहुँचे सभी को आई फ्लू हुआ था,अस्पताल में इलाज के बाद घर भेजा गया।
सदर अस्पताल के आई वार्ड में आई सहायक ईशा शर्मा ने बताया कि जिले में तेजी से आई फ्लू बढ़ रहा है। प्रतिदिन 150 से ऊपर मरीज आते है जिसमे आधे मरीज आई फ्लू के होते है। जांच कर दवाइयां दी जाती है साथ ही आई फ्लू को घर मे और सदस्यों को न फैले इसके लिए सलाह दिया जाता है । जैसे ही आई फ्लू बीमारी हो तो आंख को मले नहीं। कपड़े से पोछे भी नहीं। अस्पताल आकर जांच कर दवाइया ले ले जिससे आई फ्लू ठीक हो जाएगा।
मोहनिया के न्यू प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रभात कुमार विद्यार्थी ने बताया कि स्कूल में एक दो बच्चों को आई फ्लू हुआ था,जिसके बाद बच्चों को घर भेज दिया गया पर आज एक साथ स्कूल के 24 बच्चों को आई फ्लू हो गया जिसके बाद अस्पताल से एम्बुलेंस से सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।यह बीमारी मौसम बदलने और बरसात के दिनों में होता है और बड़ी तेजी से एक दूसरे में फैलता है,चश्मे का प्रयोग करे और दवा ले।