
उमस भरी गर्मी बिजली बिल देने के बाद भी नहीं आया गाँव में बिजली तो ग्रामीणों का फूटा गुस्सा। दफ्तर छोड़ फरार हुए कर्मी। कैमूर में डेढ़ महीने से गांव में नही मिल रही बिजली से नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ऑफिस में किया तालाबंदी, किया बिजली विभाग के खिलाफ जमाकर नारेबाजी ।
संवाददाता, भभुआ (कैमूर)। बिजली विभाग अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहता है चाहे वह बढ़े हुए बिजली बिल का मामला हो या फिर ट्रांसफार्मर को लेकर अक्सर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आती रहती है। ऐसा ही ताजा मामला कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के दादर गांव का है जहां पिछले डेढ़ महीने से दादर गांव की बिजली गुल है और ग्रामीणों के द्वारा किए गए बार बार गुहार के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। जिससे नाराज हो कर आज दर्जनों की संख्या में दादर गांव के ग्रामीण गुरुवार की दोपहर मोहनिया बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे इस दौरान बिजली विभाग के कर्मी ऑफिस छोड़कर भाग निकले नाराज ग्रामीणों ने ऑफिस में तालाबंदी कर नारेबाजी करने लगे।
स्थानीय ग्रामीण राकेश कुमार, रामानन्द कुशवाहा, राम अवध सिंह ने कहा कि हम लोग बिजली विभाग से गुहार लगाकर थक चुके हैं। लेकिन एक-दो दिन कह कर हमारी बातों को टाल दिया जा रहा है जोकि ऐसे उमस भरी गर्मी में डेढ़ महीने से हम लोग परेशान हैं और भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं और इसलिए हम लोग चाहते हैं की जब हमलोग बिजली बिल समय से देते हैं तो हमें लाइट भी समय से चाहिए।