
देवा कुमार/गोपाल कृष्ण, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के अम्बेडकर चौक से रामारानी होते हुए वीर कुंअर सिंह चौक तक सड़क पर खड़े टेम्पु, बस और फोर व्हीलर गाड़ियों का जमावाडा आम लोगों की परेशानी का कारण बन रहा है। इसपर पुलिस और प्रशासनिक अमले का कोई भी ध्यान नहीं जाता है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के समीप जिला परिषद का बस पड़ाव के कारण पूरे दिन जाम लगा रहता है। स्कूली बच्चों और राहगिरों के अलावा वाहन चालकों को समस्या होती है। मरीजों को ले जाने वाले आपातकालीन ऐंबुलेंस जाम का शिकार होते हैं। यह स्थिति डेहरी-रोहतास नेशनल हाईवे की है। डेहरी शहर में सिर्फ यही एकमात्र इलाका नहीं है। और भी इलाके हैं जहां सालों भर जाम लगा रहता है। रेलवे स्टेशन के पास भी बस और ऑटो का घना जाम लगा रहता है। जिससे आम लोगो को आने जाने में काफी तकलीफ होती है। कपूर्री चौक (थाना चौक) के पास भी इसी तरह की स्थिति बनी रहती है। पाली पुल के पास मॉल के समीप खड़ी गाड़ियां और अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों पर भी किसी का ध्यान नहीं है।
अवैध तरीके से हो रहा है बस स्टैंड का संचालन
रांची, जमशेदपुर और बक्सर के अलावा लंबी दूरी की गाड़ियां अवैध तरीके से व्यस्तम दिल्ली के कोलकाता को जोड़ने वाली एनएच पर रुकती हैं। नगर परिषद बस पड़ाव में इसका ठहराव नहीं होता है। इस कारण यात्रियों को चोटिल होने का खतरा बना रहता है।