डेहरी ऑन सोन। नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया कैंप कार्यालय डेहरी डालमियानगर से राष्ट्रीय वरिष्ठ संगठन सचिव मनीष कुमार शरण के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को एक पत्र लिखकर मेल और ट्विटर के द्वारा यह निवेदन किया गया है कि संसद सत्र के दौरान प्रति मिनट ढाई लाख रुपया भारत के जनता का खर्च हो रहा है।जो एक घंटा का डेढ़ करोड़ रुपया होता है। कई कई घंटे तक इस तरह का हो हल्ला हंगामा होने के बावजूद भारत के जनता को उसका कोई लाभ नहीं मिल पाता है। इसलिए प्रधानमंत्री जी से यह निवेदन किया गया है कि इस पर भी संशोधन कर कोई कानून बनाया जाए कि जो भी सांसद इस तरह से समय को बर्बाद कर रहे है और भारत के नागरिक का पैसा की बर्बादी करते हैं उन पर भी उचित कार्रवाई हो। सबसे बड़ा बात यह है कि अगर हो हल्ला हंगामा संसद सत्र में हो रहा है और उसे भारत के जनता का या उस संसद के संसदीय क्षेत्र के विकास का कोई कार्य हो या उस पर कोई सफलता मिले तो बात समझ में आती है। परिणाम क्या होता है, मिलता कुछ भी नहीं है और प्रतिदिन करोड़ों रुपया की बर्बादी हो रही है।