
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। छात्र राजनीति में दो दशक तक सक्रिय रहे बीजेपी नेता संजय तिवारी को जिले के तिलौथू प्रखंड का अध्य़क्ष बनाया गया। घोषणा होने के बाद उन्होंने जिलाध्यक्ष सुशील कुमार और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया है। मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। साथ ही उम्मीद जताया गया है कि बीजेपी संगठन को नई मजबूती मिलेगी। बधाई देने वालों में एमएलसी निवेदिता सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के आप्त सचिव शैलेंद्र ओझा, बीजेपी नेता महेंद्र ओझा उर्फ छोटी, नवीन नटराज सहित अन्य शामिल हैं। श्री तिवारी इससे पूर्व बीजेपी के जिला कार्यकारिणी में रह चुके हैं।
बीजेपी के नेताओं का कहना है कि जिस समय एक युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। उनकी पढ़ाई उनका रोजगार और उनके परिवार की देखभाल के लिए अपने कैरियर को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं। उस समय एक कर्मठ, तिलौथू की धरती पर युवाओं में जागरूकता लाने के लिए क्रांतिकारी के रूप में कार्य करता है। समाज के दर्जनों संगठन के विभिन्न दायित्व का निर्वहन करते हुए अपनी पहचान जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर बनाता है। कालांतर में बहुत सारे नकारात्मक सकारात्मक लोग इनके आगे पीछे लगे रहे। पर अपने सच्चाई के रास्ते को इन्होंने कभी नहीं छोड़ा। आज उसी परिणाम स्वरूप इन्हें विश्व के सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का एक खंड की जिम्मेवारी इन्हें मिली है। भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता रह चुके संजय तिवारी को आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी दी गई है। अब इन्हें तिलौथू प्रखंड का भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। संजय तिवारी ने रोहतास जिला अध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया। प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, और वह बधाई भी दे रहे हैं। अब उन विद्यार्थियों को एहसास हो गया है, कि हमारी बातों को ऊपर तक पहुंचाने वाला कोई अपने बीच का युवा नेता हमारे साथ खड़ा है। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ हजारों युवाओं ने संजय तिवारी को बधाई दी।