
डिजिटल टीम, सासाराम. बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्याम बिहारी राम शनिवार को सासाराम पहुंचे तथा उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत की। आयोग के सदस्य श्याम बिहारी राम ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को विभिन्न आपदा एवं हादसों के लिए मिलने वाले मुआवजा और समय पर लाभुकों को मिल जाएगी। इसके लिए वह स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। खासकर अत्याचार अधिनियम के तहत मिलने वाले मुआवजा में अगर कहीं विलंब होती है, तो इसे दूर किया जाएगा। आयोग के सदस्य ने कहा कि रोहतास जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में अनुसूचित जाति को लेकर चलने वाली विभिन्न योजनाओं का जायजा ले रहे हैं। साथ ही विभिन्न आवासीय छात्रावासों का भी निरीक्षण कर रहे हैं। ताकि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए। वहीं अनुसूचित जाति के अधिकारों का भी कहीं से हनन नहीं हो। बता दें कि इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने परिसदन में उनका स्वागत किया।