
छपरा. बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने एक ट्रक से अवैध वसूली कर रहे 4 पुलिस कर्मियों को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला औचक गश्त लगा रहे थे।इस दौरान उन्होंने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक ट्रक से अवैध वसूली कर रहे मुफस्सिल थाना के गश्ती दल के एक महिला एएसआई,2 बिहार पुलिस के जवान और 01 सैप जवान को रंगे हाथों पकड़ कर मुफस्सिल थाना को सौंप दिया है। जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।