
शिवसागर (रोहतास) स्थानीय प्रखंड के मनरेगा विभाग में पीआरएस पद पर तैनात अजय कुमार ने पताढ़ी पंचायत के मुखिया सत्य नारायण पासवान पर गाली-गलौज करने सहित जान से मारने का धमकी देने को लेकर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करने को लेकर आवेदन जमा किया है। आवेदन में पीआरएस अजय कुमार ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार हमलोगों को प्रत्येक पंचायत में 2 हज़ार पौधे लगाने थे। जहाँ पंचायत में वृक्षारोपण को लेकर मुखिया सत्यनारायण पासवान से बात किया तो मुखिया ने कहा कि हम पंचायत में नही कोई काम करेंगे और न ही किसी को करने देंगे और वह किसी रेकड पर भी साइन नही कर रहे हैं। मुखिया के मनाही करने के बाद मैंने सारी बाते को मनरेगा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार को बताया और पदाधिकारी के कहने पर पताढी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य महेंद्र यादव से वृक्षारोपण को लेकर बात कर पंचायत में वृक्ष लगा दिया। जिससे बाद मुखिया ने मुझे घर पर बुलाकर गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने का धमकी दे रहे हैं। वही इस सम्बंध में पताढ़ी पंचायत के मुखिया सत्य नारायण पासवान ने कहा कि पीआरएस अजय कुमार मेरे घर पर आकर सरकार कार्य को लेकर कमीशन की मांग कर रहे थे। तभी मैंने कहा कि मै कमीशन नही दूंगा। चाहे आप काम कराए या न कराए।कमीशन देने से मना करने के बाद पीआरएस मुझ पर झूठा आरोप लगा रहे है।