
सासाराम (रोहतास) जिले के सभी 7 (सात) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से संबंधित बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी रोहतास की अध्यक्षता में सांसदगण, विधायकगण एवं जिलास्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव के साथ आयोजित की गई। जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी मतदान केन्द्र में निर्वाचकों की अधिकतम संख्या 1500 तक हो सकती है।राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, सासंद एवं विधायकगण को सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की प्रारूप मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराई गई तथा जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रारूप मतदान केन्द्र की सूची पर दिनांक 19.08.2023 तक दावा, आपत्ति जिला निर्वाचन कार्यालय एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यालय अवधि मे दी जा सकती है। प्रारूप प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय में जन सामान्य के अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी।
[pdfjs-viewer url=”https://kbnews.in/wp-content/uploads/2023/08/Press-Note-10-08-2023-3.pdf” attachment_id=”18865″ viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]
उक्त बैठक में विधायक विजय मंडल, दिनारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रोहतास, प्रमोद कुमार जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, हेमन्त कुमार जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी, रामचन्द्र ठाकुर जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल, कन्हैया सिंह जिला अध्यक्ष इंडियन नेशनल कॉंग्रेस, नंद किशोर पासवान जिला सचिव कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट लेबनिस्ट), जिला अध्यक्ष लोकजन शक्ति पार्टी (पारस गुट) एवं अलख निरंजन प्रवक्ता जनता दल यूनाईटेड आदि उपस्थित हुये ।