
तिलौथू। तिलौथू प्रखंड की हुरका पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 13 में स्थापित नल जल की आपूर्ति कई महीने से बाधित है। इसके खिलाप पचवन विकास मोर्चा के संयोजक सह हुरका पैक्स अध्यक्ष कुमार रवि रंजन ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से लिखित शिकायत की थी। जिसमे जिला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा कहा गया है कि कई महीनों से विभागीय लापरवाही के कारण हुरका पंचायत के वार्ड संख्या 13 में स्थापित नल जल की आपूर्ति बाधित है। वार्ड संख्या 13 में स्थापित इस टंकी से वार्ड संख्या 11और 12 में भी जलापूर्ति हुआ करती थी। लेकिन सड़क निर्माण के दरम्यान आपूर्ति पाइप लाइन को फिर से जोड़ने का काम नहीं किया गया। जिस कारण से अभी तक जलापूर्ति बाधित है। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि हर साल की अपेक्षा इस वर्ष हुरका पंचायत में भू-जलस्तर काफ़ी नीचे चला गया है।
जिससे सभी हैंडपंप पानी देने में असक्षम साबित हुए हैं। नल जल की आपूर्ति बरकरार रहती तो, यहां के स्थानीय आबादी को पेयजल के लिए किल्लत का सामना इतने व्यापक रूप से नहीं करना पड़ता। हालत यह है कि हुरका पंचायत की वार्ड संख्या 11,12, और 13 के लोगों को प्यास बुझाने के लिए ट्यूबवेल से पानी लाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सोन नद का जलस्तर इस क्षेत्र के भूजल स्तर को प्रबंधित करता है। लेकिन हाल के वर्षो में सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरहमी पूर्वक बालू की खनन और ढुलाई की गई है। जो इस क्षेत्र के भूजल स्तर को प्रभावित करने में मददगार साबित होता था। ग्रामीणों ने दोषी कर्मी के खिलाप कारवाई करने की मांग की है।
विभाग जेई रिंकु राज ने बताया कि विद्युत समस्या के कारण नल जल योजना बंद था।संवेदक को अविलंब जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया गया है।